आम का सेक (how to make mango shake recipe in hindi)

 आम का सेक (how to make mango shake recipe in hindi)
आम का सेक गर्मियों के मौसम में बनाया जाता है इसे बच्चे ,बड़े सभी बहुत पसंद करते है गर्मियों का मौसम आये और आम का सेक न बनाए ऐसा नहीं होना चाहिए। चलो आज गर्मियों के मौसम में आम का सेक बनाया जाये। 



  • आवश्यक सामग्री - Ingredients for mango shake 
  • मैंगो - 3 
  • चीनी - 1  गिलास 
  • दूध - आधा किलो 
  • बर्फ के टुकड़े - 7 -8 

विधि - How to make Mango Shake Recipe

दूध को उबाल कर ठंडा करने के लिए फ्रिज में रख दीजिये। 
आम धोकर छील लीजिये, इन आमों के गूदे को टुकड़े में काट लीजिये.
आम के टुकड़े मिक्सर जार में डालिये, चीनी डाल कर गूदे को अच्छी तरह मैस कर लीजिये.
मिश्रण में दूध और बर्फ के टुकड़े  मिलाइये, और एक बार फिर से फैंट दीजिये.
आम का सेक  (Mango Shake) तैयार है.  आम के शेक को गिलास में डालिये और ठंडा ठंडा आम का शेक (Mango Shake) बच्चों को दीजिये और आप भी पीजिये.

 


Share this

Related Posts

Previous
Next Post »

Contact us

Name

Email *

Message *